154 कारतूसों के साथ जौनपुर और सारण के दो अभियुक्त गिरफ्तार

शहर के पंचमुखी मंदिर के पास पुलिस ने दोनों को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:12 PM

आरा.

नवादा थाना की पुलिस ने आरा रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को 154 पीस कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला का रहनेवाला मंजीत चौहान है. इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल से उक्त व्यक्ति से कारतूस लेने आरा स्टेशन आया था. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि पुलिस को रविवार की रात करीब 10 बजे एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में कारतूस लेकर आरा रेलवे स्टेशन पर आया है. वह किसी व्यक्ति को कारतूस सप्लाई करनेवाला है. तब नवादा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की एक टीम गठित की गयी. टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 बजे रात में स्टेशन परिसर में पहुंची तो एक व्यक्ति आरा स्टेशन से तेजी से काला रंग का बैग लिए बाहर निकला तथा पूर्वी गेट के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आया और वह गाड़ी बैग लिए हुए व्यक्ति के पास रोका. इसके बाद बैग लिया हुआ व्यक्ति गाड़ी पर बैठा तथा पंचमुखी मंदिर की ओर तेजी से निकलने लगा. तभी पुलिस टीम ने उन्हें घेर कर रोका तथा बैग की तलाशी लेने पर उसमें 154 पीस कारतूस बरामद हुआ. इसके अलावा दो मोबाइल व एक पल्सर मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त कर ली तथा इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्तियों में मंजीत चौहान, पिता लल्लू चौहार, ग्राम सबाभन चौहार का धुरा, थाना सरपतहा, जिला जौनपुर, उत्तरप्रदेश तथा दूसरा दुर्गेश कुमार, पिता कृष्णमूर्ति सिंह, ग्राम लवकुशपुर, थाना छपरा मुफस्सिल, जिला सारण, बिहार के रहनेवाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version