कोईलवर.
कोईलवर थाना पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ दो युवकों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया. दोनों गजराजगंज थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि मार्च के महीने में कोईलवर नगर पंचायत के हॉस्पिटल रोड में अवस्थित एक मोबाइल दुकान से चोरों ने शटर काटकर चोरी कर ली थी. चोरी के दौरान चोर दुकान से कई नये मोबाइल फोन सेट समेत अन्य सामान ले भागे थे. इसे लेकर पीड़ित दुकानदार द्वारा कोईलवर थाने में कांड संख्या 140/24 दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने चोरी गये मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए तकनीकी सूचना जुटाया. इसी तकनीकी सूचना के आधार पर कोइलवर थाने ने छापेमारी कर दो युवकों को गजराजगंज से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चोरी गए दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पकड़े गये युवकों की पहचान गजराजगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी स्व विमलेश तिवारी के 23 वर्षीय पुत्र अंकित तिवारी और वेंकटेश तिवारी के 20 वर्षीय पुत्र दीपू तिवारी के रूप में की गयी है. दोनो युवकों से चोरी गये दो फोन बरामद किये गये हैं. आइटीआइ से 30 मोटर की चोरी, रंगे हाथ पकड़ाया एक चोर : कोईलवर. कोईलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड 10 में स्थित एक निजी आइटीआइ में घुसकर चोरों ने 30 मोटर चुरा लिये. चोरी का खुलासा तब हुआ, जब संस्थान का क्लर्क मंगलवार की सुबह संस्थान पर पहुंचा. सुबह सबेरे पहुंचे क्लर्क ने एक चोर को संस्थान के पीछे से मोटर लेकर भागते देखा, तो शोर मचाया, जिसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. संस्थान के निदेशक नवनीत सिंह ने बताया कि मेरे संस्थान वात्सल्य आइटीआइ से चोरों ने इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप के 30 मोटर की चोरी कर ली है. इस कांड में एक चोर को मोटर लेकर भागते रंगे हाथों पकड़ा गया है, जिसे पुलिस को सौंपा गया है. चोरी के संबंध में कोईलवर थाने में दिये आवेदन में संस्थान के क्लर्क जितेंद्र कुमार ने बताया है कि रोज की तरह मंगलवार को भी वह सुबह 6 बजे के करीब अपने संस्थान वात्सल्य आइटीआइ पहुंचे, तो देखा कि एक युवक संस्थान के पीछे से मोटर लेकर भाग रहा है. उसे खदेड़ कर पकड़ने के बाद जब अंदर जाकर देखा तो संस्थान के इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप का 30 मोटर गायब थे. पकड़े गये युवक की पहचान कोईलवर के वार्ड 11 निवासी भरोसा राय के बेटे कुंदन कुमार के रूप में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है