आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड पर आरा एवं बिहिया स्टेशन के बीच 14 दिन पूर्व ट्रेन में टीटीइ के साथ मारपीट के मामले में रेल पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने इस मामले में दो ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी आरा राजकीय रेल पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी. रेल पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में सी-1 बोगी में बिहिया स्टेशन से कुछ अज्ञात ट्रांसजेंडर सवार हो गये थे. उसके बाद ट्रांसजेंडरों के द्वारा ट्रेन के टीटीइ सुनील विश्वकर्मा के साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में टीटीइ सुनील विश्वकर्मा के द्वारा पटना जंक्शन रेल थाना में अज्ञात ट्रांसजेंडरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया गया. उनके लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना आरा कांड दर्ज किया गया. जांच एवं अनुसंधान के क्रम में पाया गया की उक्त तिथि को कुछ ट्रांसजेंडरों के द्वारा टीटीइ के साथ मारपीट की गयी है. इसी क्रम में रविवार को आरा रेलवे स्टेशन से दो ट्रांसजेंडरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनमें भोजपुर के बिहिया थाना के शनिचरा स्थान निवासी टीना एवं बिजली हैं. रेल पुलिस के अनुसार दोनों ने पूछताछ के क्रम में टीटीइ के साथ मारपीट की बात को स्वीकार किया. इसके बाद रेल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है