चांदी में गोली मारकर फेरीवाले से लूटपाट करने के मामले में दो आरोपित धराये
फेरीवाले से लूट करने के मामले फरार चल रहे थे दोनों
आरा.
चांदी थाना पुलिस ने गोली मारकर फेरीवाले से लूट करने के मामले फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी गुरुवार की रात उनके घर से की. गिरफ्तार आरोपितों में चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र विकाश कुमार एवं उसी गांव के निवासी विनोद सिंह का पुत्र रंजीत कुमार शामिल हैं. बता दें कि 15 अक्टूबर,2024 को चांदी थाना क्षेत्र के रामडीहल टोला गांव स्थित मंदिर के पास शिवहर जिला के निवासी बाइक सवार दो फेरी करनेवालों में से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके पास रहे स्मार्ट मोबाइल एवं पॉकेट में रहे 500 रुपये लूट ली थी और लूट के दौरान अपराधियों द्वारा एक फेरीवाले भोला यादव को गोली मार दी गयी थी. गोली उसके बाएं साइड पीठ में लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये था. इसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था. इसके बाद शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र के देवकुली धर्मपुर गांव निवासी राज कुमार यादव के पुत्र भोला यादव के द्वारा एक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ लूट के दौरान मारपीट एवं खुद को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी भोला यादव द्वारा कहा गया था कि वह एवं उनके ही गांव के रहनेवाला उसका दोस्त नवीन राय अपने गांव से कोईलवर सकड्डी गांव में किराये का मकान लेकर रहते थे और बाइक पर कपड़ा लेकर गांव-गांव घूम कर फेरी का काम करते थे. बीते 15 दिसंबर को वह अपने दोस्त नवीन राय के साथ बाइक से कपड़ा लेकर फेरी करने के लिए निकले थे. फेरी करने के क्रम में जब वह रामडीहल टोला गांव स्थित मंदिर के पास पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाश आये और उनसे कहा कि हमें भी कपड़ा खरीदना है और हमारा घर इसी गांव में है चलो. जैसे ही भोला यादव अपने दोस्त नवीन राय के साथ कुछ आगे बढ़ा था, तभी भोला यादव बाइक से उतर गया और उन्हें बाइक चोरी करने का आरोप लगाकर मारने-पीटने लगा.इसी बीच भोला यादव के साथ रहे दो साथियों में एक साथी द्वारा हथियार निकाल लिया गया और उसके पास रहे स्मार्ट मोबाइल व पॉकेट मेरे 500 रुपये लूट लिया गया था. इसके बाद विरोध करने पर उसके द्वारा उसे गोली मार दी गयी थी. वही चांदी थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दोनों गिरफ्तार आरोपित अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में दोनों का नाम आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है