मद्य निषेध थाने की पुलिस ने जगदीशपुर से 152 किलो गांजा किया बरामद, दो धराये

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पलिया मोड़ के पास की गयी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:01 PM

जगदीशपुर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के पलिया मोड़ के पास मद्य निषेध थाना जगदीशपुर द्वारा काफी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. मद्य उत्पाद विभाग के जगदीशपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कार से गांजा तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद मद्य उत्पाद विभाग की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कार से 152.4 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया है. मामले में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जगदीशपुर मद्य निषेध थाना के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के गुप्त सूचना पर पलिया गांव के मोड़ के समीप मंदिर के पास एक बाइक को रुकवाया गया. वहां बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को भी रोका गया. उसमें बैठे चालक सहित एक अन्य लोगों से पूछताछ की गयी. कार तलाशी के दौरान छह बोरा में पॉलीथिन में पैक कर रखे गया गांजा बरामद किया गया. इसमें गढ़हनी निवासी विकास कुमार और प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ कर और बरामद मोटरसाइकिल के आधार पर मोटरसाइकिल मालिक को पता कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version