मोबाइल चोरी में पटना के रहनेवाले दो भाई गिरफ्तार
मंगलवार की सुबह नई दिल्ली से आनेवाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे थे दोनों चोर
आरा.
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ ने मंगलवार की सुबह नई दिल्ली से आनेवाली 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से दो मोबाइल फोन चोर को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपित पटना शहर के कंकड़बाग के रहनेवाले हैं, जिन्हें रेल थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया. आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर जैसे खड़ी हुई, उसी समय ट्रेन से उतरकर यात्रियों का मोबाइल फोन चुराते हुए आरपीएफ की टीम ने दो लोगों को धर दबोचा. तलाशी के उपरांत आरोपितों के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया. बता दें कि प्रिंस कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता -समरजीत प्रसाद, सकीम पोस्टल पार्क, थाना कंकड़बाग, जिला पटना तथा (ii) गोलू उर्फ मरशी उम्र 20 वर्ष पिता समरजीत प्रसाद, सकीम पोस्टल पार्क, थाना कंकड़बाग जिला पटना बिहार बताया. दोनों सहोदर भाई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है