शराब तस्करी के मामले में रेल पुलिस ने आठ को भेजा जेल
शराब तस्करी के मामले में रेल पुलिस ने आठ शराब तस्करों को पड़ा तथा उनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. आरपीएफ में गाड़ी संख्या 09485 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस ट्रेन में शराब के साथ इन तस्करों को पकड़ने के बाद रेल थाना पुलिस का सौंप दिया.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 10:15 PM
आरा.
शराब तस्करी के मामले में रेल पुलिस ने आठ शराब तस्करों को पड़ा तथा उनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. आरपीएफ में गाड़ी संख्या 09485 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस ट्रेन में शराब के साथ इन तस्करों को पकड़ने के बाद रेल थाना पुलिस का सौंप दिया. इसके बाद इन्हें जेल भेजा गया. रेल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवा अहमदाबाद से आने वाली गाड़ी संख्या 09485 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस ट्रेन में चहकदमी कर रहे हैं. इसके आधार पर आरपीएफ की टीम ने पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से आरा स्टेशन तक आपराधिक गतिविधियों की निगरानी में लग गई एवं जांच करने लगी. जांच के क्रम में उक्त गाड़ी के स्लीपर कोच संख्या एस-13 में बक्सर-आरा के बीच पहुंची तो देखा कि आठ व्यक्ति 20 काले रंग के बैग के साथ कोच में संदिग्ध अवस्था में हैं. इसके बाद आरपीएफ की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की तो शराब तस्कर सही जवाब देने की जगह इधर-उधर की बात बताने लगे. तब टीम ने सख्त रूख अपनाया एवं सख्ती से पूछ-ताछ करने लगी. तब जाकर तस्करों ने बैग में शराब होने की बात स्वीकार की. चेक करने पर बैग में शराब पाया गया. गाड़ी के आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एक पर रुकने के बाद बरामद 20 काले रंग के बैग एवं आठ व्यक्तियों को प्लेटफाॅर्म एक पर पश्चिमी ऊपरि पुल के पास उतारा गया. आरपीएफ की टीम में चेतराम मीना, आ घनश्याम सिंह यादव, आरक्षी विनय कुमार सिंह, आ करण सिंह शामिल थे.
इन तस्करों को भेजा गया जेल :
पटना के जक्कनपुर थाना के जयप्रकाश नगर निवासी उदय कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र निखिल सिंह, वहीं के देवनंदन यादव के 17 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार. पटना जिला के शिव गोदी थाना क्षेत्र के अररी पथ निवासी संतोष कुमार तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज, गया जिला के जानी बिगहा थाना क्षेत्र के खरसोत ग्राम निवासी नवल सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आनंद मोहन कुमार, पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के तपेश्वर सहनी के 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के मंटू दास के 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, जक्कनपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया मठ निवासी उपेंद्र कुमार के 14 वर्षीय पुत्र मंदीप कुमार, सचिवालय थाना क्षेत्र के यारपुर वार्ड नंबर 16 के रामलाल मांझी के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं.
कुल 309.95 लीटर शराब की गयी बरामद :
शराब तस्करों से पुलिस ने 20 काले रंग के बाग से कल 309 दशमलव 95 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की शराब का कीमत 1 लाख 72 हजार 220 रुपए बताया जा रहा है.