19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़हनी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ सात चोरों को भेजा जेल

अलग-अलग जगहों से किये गये आरोपित गिरफ्तार

गड़हनी.

थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गड़हनी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ सात लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया. पकड़े गये अभियुक्त अलग-अलग कांडों के आरोपित हैं. तीन अभियुक्त पहरपुर गांव के खेत सें पंप सेट मोटर चोरी में पकड़े गये हैं, जिसमें कांड संख्या 134/24 के तहत ऋषिकांत सिंह के पुत्र गुलशन कुमार, स्व प्रमोद पासवान के पुत्र दीपक पासवान, रामचंद्र चौधरी के पुत्र छठू चौधरी तीनों अगिआंव निवासी बताये जा रहे हैं. तीनों को पहरपुर गांव के खेत में लगा मोटर चोरी करने का आरोप है. चोरी किये गये पंप सेट मोटर बरामद करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया. वहीं अगिआंव ब्लॉक परिसर से समरसेबल चोरी करने के आरोप में चार अभियुक्तों को पकड़ा गया, जिनमें नागमणि महतो के पुत्र वकील महतो उर्फ धनंजय कुमार, स्व महेंद्र डोम के पुत्र लल्लू डोम दोनों समरसेबल चोरी का घटना का अंजाम दिया. वहीं मिस्त्री चुनमुन कुमार पिता दशरथ महतो ने चोरी के समरसेबल खरीद लिया था. तीनों अगिआंव के निवासी बताये जा रहे हैं. वहीं मिस्त्री चुनमुन द्वारा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी कलक्टर सिंह के पुत्र कामेंद्र सिंह से बेच दिया गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस निरीक्षक सह गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि सातों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन सभी द्वारा दो घटनाओं काे अंजाम दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें