पुलिस ने एक कट्टा व तीन मोबाइल के साथ छिनतई करनेवाले दो बदमाशों को पकड़ा
कोईलवर-छपरा फोरलेन पथ के फूहां के समीप धराये
बड़हरा.
स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोईलवर-छपरा फोरलेन पथ के फूहां के समीप ट्रक चालकों से छिनतई करने के मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने एक कट्टा और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित फूहां गांव निवासी शशिभूषण सिंह के पुत्र राजनीकी सिंह व हरिनारायण सिंह के पुत्र रोशन कुमार सिंह हैं. थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो तीन की संख्या में बदमाश ट्रक चालकों से मोबाइल छिनतई कर रहे हैं, वे लोग फोरलेन के एक पेट्रोल पंप के समीप जमावड़ा लगाये हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिह्नित स्थल पर पहुंची. वहीं पुलिस को देख बदमाश भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ लिया. जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, तो उनके पास से एक कट्टा और तीन मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपितों को नामजद बनाते हुए एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है