बैंक लूटने आये थे पकड़े गये तीनों अपराधी

मोटरसाइकिल, अवैध हथियार और कारतूस बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:17 PM

आरा.

भोजपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ लगी है. बैंक लूट की घटना के पूर्व ही समस्तीपुर के रहनेवाले तीन अभियुक्तों को मोटरसाइकिल, हथियार व कारतूस के साथ नवादा थानांतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से देते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली की समस्तीपुर जिले के कुख्यात अपराधी मिठू तिवारी अपने गिरोह व सदस्यों के साथ बैंक लूटकांड की मंशा से आरा आया हुआ है. सूचना मिलते ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर नवादा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके अलावा डीआइयू की टीम भी इस अभियान में लगी हुई थी. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ी चौक पहुंची, जहां पुलिस को देखकर बाइक सवार तीन अपराधी रमना मैदान की तरफ भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में मिंटू कुमार उर्फ मिठू तिवारी, छोटू कुमार सिंह दोनों समस्तीपुर जिला के बाजार समिति थाना के मथुरापुर के रहनेवाले हैं. जबकि बेगूसराय जिले के सिघौल थानांतर्गत डुमरी गांव के मोनू कुमार शामिल है. एसपी ने कहा कि पकड़े गये अपराधियों ने पूर्व में भी समस्तीपुर, सीतामढ़ी, विदाई थाना मधुबनी, वारसलीगंज जिला नवादा में भी घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर तलाशी के क्रम में बिना नंबर पल्सर मोटरसाइकिल के सीट के नीचे दो कट्टा, चार कारतूस तथा दो मोबाइल जब्त किया गया है. एसपी ने कहा कि इसके बाद नवादा थाना में मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version