मिथिलेश पासवान हत्याकांड का दूसरा आरोपित धराया
चार जून को अपराधियों ने गोली मार की थी हत्या
कोईलवर.
कोईलवर के बहुचर्चित मिथिलेश पासवान हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्याकांड के दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपित की पहचान आरा नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी कामता यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है. राहुल इस हत्याकांड में नामजद आरोपित था. थानाध्यक्ष कोईलवर नरोत्तम चंद्र ने बताया कि मिथिलेश पासवान हत्याकांड से जुड़े नामजद और गैर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा पूर्व में भी एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसी कड़ी में तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपित के राजगीर में होने की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त आसूचना के संपुष्टि के बाद तुरंत ही टीम को राजगीर भेजा गया और आरोपित के धर पकड़ के लिए जाल बिछा दिया गया. इसी बीच आरोपित राहुल पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार करने के बाद उसे आरा लाया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि बीते चार जून को हिस्ट्रीशीटर मिथिलेश पासवान की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी. उसे सकड्डी मोड़ से आगे झाड़ियों में फेंक दिया गया था. मिथिलेश पर जिले भर में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज थे. वह धनडीहा पंचायत के कुबेरचक वार्ड 02 निवासी सुरेश पासवान का पुत्र था. इस घटना को लेकर मृतक मिथिलेश पासवान के भाई के बयान पर कोईलवर थाने में 05 जून को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है