कट्टा व कारतूस के साथ धराया हिस्ट्रीशीटर

चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर बांध के समीप से किया गया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:59 PM

कोईलवर.

चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर बांध के समीप से पूर्व के मामलों में फरार चल रहे एक आरोपित को कट्टे व कारतूस के साथ धर दबोचा गया है. कार्रवाई चांदी पुलिस द्वारा की गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर बांध के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति कट्टे के साथ घूम रहा है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. घटना की सूचना मिलते ही इसका सत्यापन कर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गयी. इस दौरान छापेमारी टीम जैसे ही फरहंगपुर बांध के समीप पहुंची तो संदिग्ध पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा, जिसके बाद टीम में शामिल सशस्त्र बलों द्वारा उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गये आरोपित की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के भदवर निवासी स्व इंद्रजीत यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा जब पकड़े गये बदमाश की कुंडली खंगाली गयी, तो वह पूर्व के कई मामलों में वांछित निकला. उसपर चांदी थाना में पांच मामले दर्ज है, जिसमें केस संख्या 36/15 में वह 364ए/302 के तहत अभियुक्त था. साथ ही चार अन्य मामलों में वह मद्यनिषेध व उत्पाद नियम के तहत अभियुक्त था. पकड़े जाने के बाद उसे चांदी थाना कांड संख्या 148/24 के तहत जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version