23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी युवक श्रीराम सिंह की हत्या में है नामजद

आरा.

संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी युवक श्रीराम सिंह की हत्या में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनमें संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव निवासी अमित कुमार सिंह और नसरतपुर गांव निवासी निरंजन कुमार यादव शामिल हैं. दोनों को मंगलवार की रात संदेश इलाके से गिरफ्तार किया गया. हालांकि अभी छह अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. उनके लिए एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. इधर, हत्या के मामले में श्रीराम सिंह के पिता बलिराम सिंह के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी, पुलिस की अनुसंधान और पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पटना निवासी बालू कारोबारी देवराज राय की हत्या के प्रतिशोध में श्रीराम सिंह के मर्डर की बात सामने आयी है. एसपी मिस्टर राज की ओर से दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है. उन्होंने बताया कि श्रीराम सिंह के परिजनों की ओर से पटना के देवराज राय की हत्या के विवाद में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. पकड़े गये दोनों आरोपितों से पूछताछ में भी कुछ क्लू मिला है. दोनों के बयान की सत्यता की पड़ताल और हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद मामला पूरा क्लीयर होगा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर अन्य वांछितों की धरपकड़ को छापेमारी की जा रही है. बता दें कि रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह का 20 वर्षीय पुत्र श्रीराम सिंह बालू घाट पर लोडिंग का काम कराता था. रोज की तरह रविवार की रात वह करीब सवा नौ बजे बालू लोड कराने के तीर्थकॉल घाट पर जाने की बात कह घर से निकला था. उसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह उसका शव राधास्वामी सत्संग व्यास के पीछे झाडी से बरामद किया गया था. उसे लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया जा रहा है कि पटना के पटना के रानी तालाब थाना के गेट के समीप 6 नवंबर 2023 में चर्चित बालू कारोबारी देवराज राय की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में श्री राम सिंह नामजद आरोपित था. उस मामले में वह फरार चल रहा था, जिसे लेकर पुलिस द्वारा कुर्की भी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें