लूटी गयी बाइक व हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
जितौरा बाजार शिवमंदिर के पास से गिरफ्तार किये गये आरोपित
पीरो. पीरो थाना की पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लूटी गयी मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, मोबाइल फोन व नकदी के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल की देर शाम पीरो थानांतर्गत बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर चपहटी मोड़ के समीप हथियारबंद अपराधियों ने मोथा (काराकाट, रोहतास) निवासी जितेंद्र कुमार से उनकी बाइक, मोबाइल फोन व नकद रुपये लूट लिये थे. इस मामले में वादी द्वारा पीरो थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी (कांड संख्या 165/2024) के संदर्भ में पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान तकनीकी आसूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा जितौरा बाजार शिवमंदिर के पास से मामले के संदिग्ध प्रिंस कुमार, अरविंद कुमार व विकास कुमार (तीनों निवासी रकटू टोला, जितौरा) को धर दबोचा गया. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी व उनकी निशानदेही के आधार पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने लूटी गयी बाइक, एक देशी पिस्तौल, चार मोबाइल फोन व एक हजार रुपये नकद बरामद किया है. आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर के अलावे सब इंस्पेक्टर विजय कुमार व जिला पुलिस के जवान शामिल थे. घटना के 24 घंटे के अंदर अपराधियों की सामान सहित बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.