47 गोवंश लदे दो ट्रक धराये चालक के साथ दो गिरफ्तार

कोईलवर सिक्सलेन पुल के समीप मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:41 PM

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के कोईलवर सिक्सलेन पुल के समीप सूचना के आधार पर गोवंश लदे दो ट्रक पकड़े गये. एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने गोवंश लदे दो ट्रक को जब्त किया. ट्रक पर 12 बछड़ा समेत 47 गोवंश लदे थे, जिनमें दो बछड़ों की मौत हो गयी थी. इस बाबत कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि एक एनजीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गोवंश लदे दो ट्रकों को जब्त किया गया. पुलिस ने गोवंश लदे दोनों ट्रकों के चालकों के साथ दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये ट्रकों के चालकों से पूछे जाने पर उनके पास गोवंश ले जाने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं था. इधर इसकी सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के उपेंद्र तिवारी, रितिक ओझा मौके पर पहुंच गये और पशु क्रूरता पदाधिकारी को थाना बुला उनके और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की निगरानी में गोवंश को गौशाला भेजा गया. मौके पर मौजूद पशुपालन पदाधिकारी के देखरेख में सभी गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर गिनती की गयी, जिसमें 10 बछड़े और 35 गायों को गौशाला में छोड़ा गया. दो बछड़ों की मौत हो गयी थी. इधर इस मामले में पशु क्रूरता निवारण पदाधिकारी के बयान पर कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. जब्त ट्रक के चालक के अनुसार गोवंश को चौसा मेला से बंगाल ले जाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version