गांजे की खरीद-बिक्री करने में तस्कर गिरफ्तार
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव से शनिवार की रात पकड़ा गया गांजा तस्कर
आरा.
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव स्थित नव निर्मित मकान में छापेमारी कर पुलिस द्वारा करीब 11 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके घर से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर मसाढ़ गांव निवासी बच्चा मिश्रा का पुत्र अविनाश कुमार मिश्रा है. वह पिछले कई महीनों से अपने नवनिर्मित घर से गांजे की तस्करी करता था. गांजा चौकी में बॉक्स में छुपा कर रखा गया था. एसपी राज ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली कि मसाढ़ गांव निवासी अविनाश कुमार मिश्रा द्वारा अपने घर से गांजे की तस्करी की जा रही है. उस पर तत्काल गांजे की बरामदगी और तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. छापेमारी टीम भी मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ हरिकेश त्रिपाठी के अलावा दारोगा कन्हैया कुमार, ट्रेनी दारोगा धनंजय कुमार और अमन कुमार भी शामिल थे. टीम तत्काल अविनाश कुमार मिश्रा के घर पहुंची. तब वह चौकी में बने बॉक्स से गांजे के पैकेट निकाल रहा. उसके बाद उसकी चौकी में बने बॉक्स की तलाशी ली गयी, तो छह पैकेट 11.7 किलो गांजा बरामद किया गया. उसके घर से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक मोबाइल बरामद किया गया. उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले कई महीनों से अपने नवनिर्मित घर से गांजे की तस्करी कर रहा था. पुलिस उसके नेटवर्क को खंगाल रही है. इस मामले में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद प्राथमिक की दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है