15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, भेजे गये जेल

दो पक्षों की मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को हथियार की बरामदगी में मिली सफलता

आरा.

नगर थाने की पुलिस की ओर से आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पूर्व हथियार के साथ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी नंदू कुमार और नगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बिंद टोली निवासी श्रवण कुमार एवं लालू कुमार शामिल हैं. लालू कुमार और श्रवण कुमार भाई हैं. तीनों को भगवतपुर बिंद टोली के पास रविवार की शाम गिरफ्तार किया गया. दो पक्षों की मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मोबाइल के आधार लालू कुमार एवं श्रवण कुमार के घर से एक देसी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किया गया है. मोबाइल भी जब्त किया गया है. एसपी राज ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार की शाम डायल 112 को सूचना मिली कि कुछ लड़के आपस में झगड़ा कर रहे हैं. उस आधार पर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में दारोगा अरविंद कुमार, पीएससी प्रमोद कुमार चौधरी एवं सूरज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और तीन लड़कों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान लालू कुमार और श्रवण कुमार के मोबाइल में हथियार का इस्तेमाल करते फोटो देखा गया. कड़ाई से पूछताछ और दोनों की निशानदेही पर उनके घर से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन और एक मोबाइल जब्त किया गया. दोनों से हथियार के बारे में पूछताछ की गयी. उसमें हथियार देने वालों के कुछ लोगों के नाम सामने आया है. उनकी पड़ताल की जा रही है. हथियार की बरामदगी में इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार लालू कुमार की मोहल्ले के कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. उसे लेकर सभी लड़के जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें