आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ला स्थित जाहू आइटीआइ के समीप चोरी कर रहे सगे भाइयों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनकी जमकर धुनाई कर दी गयी. वहीं, घटना की सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस फौरन वहां पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके पश्चात पुलिस द्वारा जख्मी चोरों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी चोरों में चपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी गांव निवासी रौशन साई का 22 वर्षीय पुत्र मो.सोनू एवं 20 वर्षीय पुत्र मो.फिरोज हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों सगे भाई रविवार की शाम आनंद नगर मुहल्ला स्थित जहूर आइटीआइ के समीप नवनिर्मित मकान में घुसकर सरिया व लोहा चुरा रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उनके द्वारा दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित डॉक्टर चैंबर में ले गयी. तभी चोर मो.फिरोज अपने पास रखे चाकू से टाउन थाना में कार्यरत दारोगा संजय सिंह पर वार कर दिया, जिससे उनके हाथों पर मामूली सी खरोच आ गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. इधर दोनों चोरों को इलाज के लिए लेकर आये टाउन थाना में कार्यरत दारोगा संजय सिंह ने बताया कि पब्लिक द्वारा बताया गया कि ये दोनों चोर सगे भाई हैं और यह लोग आनंद नगर जहूर आइटीआइ के समीप नवनिर्मित मकान में चोरी कर रहे थे, तभी उन लोगों द्वारा पकड़ लिया. इसके उनके द्वारा इन्हें घेरकर पिटाई की जा रही थी. पुलिस को जब सूचना मिली तो हम लोग वहां पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है