अपहृत नौ वर्षीय बच्चे के साथ अपहरणकर्ता हुआ गिरफ्तार

रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार के समीप मिला आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:21 PM
an image

तरारी.

प्रखंड अंतर्गत तरारी थाना पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने नौ वर्षीय अपहृत बच्चे के साथ अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के निवासी नौ वर्षीय बालक आयुष कुमार के पिता धर्मेंद्र कुमार ने 12 फरवरी को थाने में अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया. उन्होंने अपने ही गांव के सोनू कुमार पिता बबन मेहता के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर पुलिस ने टीम के साथ उसका पीछा करना शुरू किया. गुरुवार की दोपहर अपहरणकर्ता का लोकेशन रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार के समीप मिला. पुलिस जैसे ही राजपुर बाजार पहुंची की अपहरणकर्ता वहां से जगह बदलकर दूसरे जगह जाने का फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार अपहरणकर्ता सोनू कुमार पिता बबन मेहता बड़कागांव के निवासी है. बच्चा और अपहरणकर्ता एक ही गांव और एक ही मुहल्ले के पड़ोसी बताये जाते हैं. वैसे तो बच्चे के पिता अपहरण के पीछे पुरानी रंजिश बताते हैं, पर मामला कुछ और बताया जाता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version