लूटकांड का आरोपित और सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी पवना थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी अवधेश चंद्रवंशी का पुत्र दीपक कुमार है
आरा.
टाउन थाना पुलिस ने लूटकांड के आरोपित व सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार की सुबह उसके घर से की. गिरफ्तार अपराधी पवना थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी अवधेश चंद्रवंशी का पुत्र दीपक कुमार है. बता दें कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष एक लूट की घटना हुई थी, जिसमें वह आरोपित था. उसी मामले में उदवंतनगर थाना पुलिस ने उसे पिछले वर्ष अगस्त महीने में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे दिसंबर,2024 में जेल से आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उसी दौरान शौच जाने के क्रम में वह 23 दिसंबर की सुबह पुलिस जवान को धक्का देकर फरार हो गया था. गिरफ्तार अपराधी उदवंतनगर थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना के अलावा नारायणपुर एवं संदेश थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में भी आरोपित रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है