6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन स्नैचिंग गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल

आरा-अरवल मार्ग पर देवरिया और पियनिया गांव के बीच बाइक सवार महिला के गले से झपटे थे चेन

उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मार्ग पर देवरिया और पियनिया गांव के बीच बाइक सवार महिला के गले से चलती गाड़ी से गहना छिनतई को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस व पब्लिक के सहयोग से पकड़ कर जेल भेज दिया गया. घटना को लेकर पीड़िता रेखा कुमारी ने उदवंंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरापुर गांव निवासी अजय कुमार व उसकी पत्नि रेखा कुमारी डीआरसीसी आरा से अपने गांव लौट रहे थे. आरा-अरवल मार्ग पर देवरिया पियनिया के बीच तीन बदमाशों ने पीड़िता की बाइक का पीछा किया और मौका मिलते ही चलती बाइक रेखा कुमारी के गले से चेन व कान से बाली नोंच कर भागने लगे. महिला के चिल्लाने पर 112 नंबर पुलिस व राहगीरों ने तीनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया. गिरफ्तार तीनों बदमाशों की पहचान आरा टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी गुड्डू राइन का पुत्र जाहिद खान, संतोष कुमार का पुत्र सूरज कुमार व अब्दुल जलील का पुत्र मो शामिल के रूप में की गयी है. बताते चलें विगत कई महीनों से चेन स्नेचिंग गिरोह के सदस्य थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं. दस दिन पहले डीपीएस स्कूल जा रही बाइक सवार महिला का चलती गाड़ी से चेन छीन कर फरार हो गये थे. महिला को गंभीर चोटें आई थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें