22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल सुनील उर्फ निरहुआ किया गया गिरफ्तार

धोबहां थाना के सलेमपुर गांव के पास से हुई गिरफ्तारी

आरा.

धोबहां थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. भोजपुर जिला टॉप टेन में शामिल अपराधी को पुलिस ने सलेमपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी एसपी मिस्टर राज ने प्रेसवार्ता कर दी. बता दें कि 16 जुलाई को बिहिया थाना के राजा बाजार निवासी स्व स्कुल अंसारी के 34 वर्षीय पुत्र मो मुमताज आलम को अपने घर से स्कूल जाने के क्रम में सलेमपुर व बेहरा गांव के बीच तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारी गयी थी, जिसमें मो मुमताज आलम को कमर, छाती एवं गर्दन में गोली लगी थी. इस घटना के बाद धोबहां थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक गठित विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भोजपुर जिला टॉप टेन अपराधियों में शामिल चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ निरहुआ को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा इस कांड में संलिप्त अन्य पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ निरहुआ का रहा है आपराधिक इतिहास : सलेमपुर निवासी सुनील कुमार उर्फ निरहुआ का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर भोजपुर व रोहतास जिले में आधा दर्जन मामले दर्ज है. जिसमें कई संगीन मामले शामिल हैं. धोबहां थाना कांड संख्या 53/ 24, चरपोखरी थाना कांड संख्या 183/ 24, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 145/ 24, बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 43/ 24 में प्राथमिकी दर्ज. गिरफ्तार अपराधियों में अनिल शर्मा, राजकुमार शर्मा, श्याम कुमार, मिथिलेश यादव व ऋषिकेश कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें