आरा.
भोजपुर की साइबर थाने की पुलिस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से लगभग 84 हजार रुपये की ठगी करनेवाले दो साइबर अपराधियों को मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस संबंध में सदर मुफस्सिल थाना की पीड़िता साधना कुमारी, ग्राम रामपुर ने साइबर थाना में 15 जुलाई को आवेदन कर बताया था कि इंस्टाग्राम आइइडी से टास्क पूरा कर पैसा कमाने का ऑफर दिया गया और टास्क पूरा करने के लिए कुल 84.599 लगा दी तथा ठगी की शिकार हो गयी. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि सुभाष चंद्र प्रसाद, पुअनि गांधीनाथ पाठक, पुअनि जितेंद्र साह तथा साइबर थाना के तकनीकी टीम के साथ एक टीम गठित की गयी और टीम ने तकनीक के आधार पर अपराधियों की सीडीआर एनालिसस एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर उक्त कांड में शामिल दो अपराधियों को मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार पिता संजीत राउत, ग्राम श्रीरामपुर अयोध्या, थाना पूसा, जिला समस्तीपुर तथा दूसरा गुड्डृ राउत, पिता सत्येंद्र राउत, ग्राम उनसर रामनगर, थाना गायघाट, जिला मुजफ्फरपुर है. इनके पास से पांच मोबाइल, दो चेकबुक, तीन पासबुक, एक आधार कार्ड, पांच एटीएम, दो भीम यूपीआइ बारकोड, दो पेन कार्ड तथा एक डीएल बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है