तीन राइफल के साथ आरा का रहनेवाला हथियार तस्कर श्रवण बिहटा से गिरफ्तार

नगर थाना आरा के रौजा मुहल्ले का रहनेवाला है आरोपित

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:48 PM

आरा/पटना.

एसटीएफ और बिहटा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को एसपी पश्चिमी ने बिहटा के महूदा में हथियार तस्कर व बालू माफिया श्रवण कुमार काे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो रेगुलर राइफल, एक सेमी ऑटाेमेटिक राइफल और एक दाेनाली बंदूक बरामद की गयी है. इसके अलावा 102 कारतूस भी बरामद हुए हैं. श्रवण भाेजपुर के आरा नगर थाने के राैजा मुहल्ले का रहनेवाले स्व. चंद्रीका चौधरी का पुत्र है. श्रवण बालू माफिया है और कुख्यात अपराधी भी है. उस पर बिहटा समेत कई थानाें में आधा दर्जन केस दर्ज है. किसी घटना को अंजाम देना जा रहा था श्रवण : पुलिस ने श्रवण काे उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह बाेलेराे से हथियार लेकर जा रहा था. बाेलेराे की जब तलाशी ली गयी, ताे हथियार और कारतूस मिले. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीछा किया, ताे तेजी से बाेलेराे से भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी कर बाेलेराे काे राेक लिया. खास बात यह है कि जिस बाेलेराे काे पुलिस ने पकड़ा है, उस पर जिप्सी का नंबर लगा हुआ है. सिटी एसपी वेस्ट ने बताया कि पुलिस श्रवण काे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version