चोरी की कार में 581 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

दोनों अभियुक्त उत्तरप्रदेश के बलिया के हैं रहनेवाले

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:39 PM

आरा.

गजराजगंज ओपी अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान फोरलेन से दो अभियुक्तों को चोरी के एक डिजायर कार में 581.4 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर रात्रि गश्ती के दौरान सुबह में लगभग तीन बजे पुलिस ने एक डिजायर कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी रोकने की बजाय और तेज हो गयी. तब पुलिस की गश्ती टीम ने उसका पीछा कर गाड़ी को नियंत्रण में ले लिया. कार की तलाशी में उसमें रखी 581.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो मोबाइल सहित कार को जब्त कर लिया. उक्त कार चोरी की है. दाेनों अभियुक्तों के खिलाफ गजराजगंज ओपी में मामले दर्ज कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सिपक कुमार चौधरी, पिता संतय चौधरी और मनोज ठाकुर, पिता जीतन ठाकुर, देानों ग्राम नौरंगा, थाना बैरिया, जिला बलिया, उत्तरप्रदेश के निवासी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version