बक्सर-पटना एनएच 922 पर 2925 लीटर शराब हुई जब्त
मुजफ्फपुर निवासी ट्रक चालक किया गया गिरफ्तार
बिहिया.
बक्सर-पटना एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप शनिवार को ट्रक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामदगी को लेकर रविवार को जगदीशपुर एसडीपीओ ने बिहिया थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. इस दौरान एसडीपीओ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उत्पाद विभाग पटना द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक पर भारी मात्रा में शराब लेकर बक्सर से आरा की ओर जा रहा है. सूचना पाकर उनके नेतृत्व में बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अमराई नवादा के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिससे ट्रक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक से 2925.36 लीटर शराब बरामद करते हुए ट्रक के चालक मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के कुलशेरा डीह निवासी रामपुकार राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने ट्रक से दो मोबाइल व एक फास्ट टैग भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है