तीन माह की बच्ची की हत्या में दादी गिरफ्तार
मृतका की मां के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
बिहिया.
बिहिया नगर के वार्ड नंबर 10 में बुधवार की शाम तीन माह की अबोध बच्ची की हत्या के आरोप में बच्ची की मां चितू देवी के बयान पर पुलिस ने बच्ची के दादी गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम वार्ड नंबर 10 निवासी ऑटो चालक राजू साह की मां गीता देवी व पत्नी चितू देवी के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बीच में ही बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के गले पर उंगलियों के निशान मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गयी थी. मौत को लेकर सास व बहू एक दूसरे पर आरोप लगा रही थीं. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मृत बच्ची की मां के बयान पर पुलिस ने उसकी सास गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर शाम जमकर हंगामा मचाया. घटना की सूचना पाकर बिहिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन में जुट गयी. इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है