2028 लीटर महुआ शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बड़हरा के विभिन्न इलाकों से हुई कार्रवाई
बड़हरा.
स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 2028 लीटर महुआ शराब जब्त की. वही शराब ढोने के लिए प्रयोग में लायी गयीं दो बाइकों और एक स्कूटी को दो शराब तस्करों के साथ पकड़ा. जबकि एक बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार तस्कर बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव निवासी सुरजा यादव के पुत्र मुन्ना यादव और नेकनामटोला गांव निवासी महेश यादव के पुत्र अमित यादव है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में भारी पैमाने पर शराब की डिलेवरी दियारा क्षेत्र से होनेवाली है. सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. दियारा के तरफ से आनेवाले रास्ते की ओर छापेमारी में पुलिस जुट गयी. जैसे ही शालीग्राम सिंह के टोला बनगुलर पेड़ के समीप पहुंची झाड़ी में छिपा कर रखी हुई 1228 लीटर महुआ शराब बरामद कर ली. उसके बाद पुलिस पैगा गांव पहुंची, जहां एक बगीचे में 500 लीटर शराब बरामद हुई. लौटने के दौरान पुलिस को तीसरी सफलता अलेखी टोला मोड़ से दो बाइकों और एक स्कूटी पर 100-100 लीटर महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर पकड़े गये. एक फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छापेमारी में दो पुलिस टीम लगी थी, जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार, एएसआइ मिथलेश कुमार समेत भारी पुलिस बल शामिल था. बरामद शराब व बाइक को थाना में जब्त कर लिया गया है. उसके बाद अलग-अलग दो एफआइआर दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है