आरा
. नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पुलिस ने महज 10 दिनों के अंदर अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने न्यायालय से मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए प्रार्थना की है. इस कांड में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से एक महीने के भीतर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बता दें कि 16 दिसंबर की शाम टाउन थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में पड़ोस के एक व्यक्ति द्वारा मासूम बच्ची को अपने घर पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपित ने बच्ची को दीवार में लड़ा व पीट-पीटकर कर हत्या कर दी थी. काफी देर बीत जाने के बाद जब बच्ची घर वापस नहीं पहुंची, तो परिजन एवं मुहल्लावासी आरोपित के घर पहुंचे और पलंग के नीचे से बच्ची के शव को बरामद किया. इसके बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों का आक्रोश भड़क उठा और आक्रोशित लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य का संकलन किया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी आठ वर्षीया थी. वह पांचवीं कक्षा की छात्रा थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है