वलीगंज से बाइक चोरी मामले में कुख्यात सुभग यादव गिरफ्तार

सुभग यादव पर कोईलवर थाने में हत्या, लूट, चोरी, मारपीट के कई मामले दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:06 PM

आरा.

नगर थाना अंतर्गत बलीगंज मुहल्ला के एक किराये के मकान से 16 अगस्त को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो वह कोईलवर थाना के चंदा गांव का रहनेवाला सुभग यादव निकला, जो एक कुख्यात अपराधी है और यह जगरोपन यादव का पुत्र है. इसके विरुद्ध कोईलवर थाना में हत्या, लूट, चोरी, मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इसके विरुद्ध मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया. विदित हो कि मोटरसाइकिल चाेरी की रिपोर्ट नगर थाने में बड़हरा प्रखंड के रामसहर गांव निवासी मो अफजल अंसारी ने लिखवायी थी, जो वलीगंज में किराये के मकान में रहते हैं. पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना अध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. पुलिस ने अनुसंधान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी करने में सफल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version