पिंटू कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपित नीरज गिरफ्तार

मृतक के पिता तेजनारायण सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:12 PM

उदवंतनगर. पिंटू कुमार हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित नीरज कुमार चौधरी सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. विदित हो कि गत 21 मई को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करवां बगीचा में खाने-पीने की पार्टी के दौरान पिंटू कुमार की हत्या नामजदों ने कर दी थी. इस मामले में मृतक के पिता तेजनारायण सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामला जमीन विवाद से जुड़ा था. इस मामले में मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी थी. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि रात में करीब आठ बजे नीरज चौधरी आरा रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन एरिया को घेर लिया, जहां से उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी नीरज चौधरी गिरफ्तार कर लिया गया. नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने कांड में संलिप्त उसके ममेरे भाई राकी कुमार को भी उसके पैतृक गांव सितुहारी, नारायणपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version