15 से अधिक अपराधियों व बालू माफियाओं पर इनाम घोषित
हत्या, रंगदारी एवं लूट सहित कई कांडों में वांछितों पर रखा गया इनाम
आरा
. पुलिस ने हत्या, लूट एवं रंगदारी सहित अन्य कांडों में वांछित कुख्यात अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है. इसमें 25 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक इनाम घोषित है. इन सभी अपराधियों के बारे में जानकारी देनेवाले लोगों को पुलिस इनाम देगी. इसे लेकर आम पब्लिक से पुलिस मदद भी लेगी. सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. सभी कुख्यात अपराधी हत्या, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित अन्य कांडों में फरार हैं. जबकि एक अपराधी अवैध बालू खनन और हत्या में संलिप्त है. एसपी राज की अनुशंसा पर डीआइजी और पुलिस मुख्यालय की ओर से इनाम की राशि घोषित की गयी है. इन अपराधियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी गुड्डू राय, चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कल्लू राय पर एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है. वहीं, बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी आकाश ठाकुर उर्फ झाल ठाकुर, अंगद ठाकुर, बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी विक्की कुमार एवं सिकरहटा थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी बिट्टू राय पर 50-50 हजार का इनाम घोषित हुआ है. इधर, नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो निवासी कल्लू पासवान, बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी दीनदयाल ठाकुर, चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी कृष्णा यादव, गजराजगंज ओपी क्षेत्र के महुली गांव निवासी अनुराग उपाध्याय उर्फ प्रिंस बाबा, टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी सिकंदर बिंद, मुन्ना बिंद, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव निवासी बबलू पासवान एवं कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी हरी सिंह उर्फ बाघा सिंह पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित हुआ है.इन सभी अपराधियों के खिलाफ डीआइजी के पास प्रस्ताव भेजा गया था. इनमें गुड्डू राय अवैध बालू खनन को लेकर कमालुचक बालू घाट पर दोहरे हत्याकांड समेत गोलीबारी की घटना में वांछित है. बता दें कि इसके पहले 2 लाख के इनामी तरारी निवासी दीपक पांडेय एवं नगर थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी मुन्ना मियां की गिरफ्तारी भी अभी तक नहीं हो पायी है. जबकि पूर्व में एक लाख रुपए के इनामी नक्सली विजय यादव समेत तीन को पकड़ा जा चुका है. इसके अलावे कुछ दिन पूर्व टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी कुख्यात अपराधी बेलाल मियां पर ईनाम घोषित हुआ था. वह आरा के ही बिल्डर सह प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने एवं उनके भाई को अगवा करने की कोशिश व जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहा है. इसके पूर्व से भी रंगदारी और हत्या सहित कई कांडों में वह आरोपित रहा है. वही ईमादपुर के मोआप गांव निवासी सह नक्सली रोशन रविदास सहित तीन वांटेड पर भी एक लाख का इनाम घोषित हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है