Loading election data...

जिले के विभिन्न इलाकों में ठनका गिरने से युवती समेत चार लोगों की गयी जान

बिहिया में दो, जगदीशपुर में एक और तरारी प्रखंड में एक युवक की हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:59 PM

आरा/बिहिया/जगदीशपुर.

जिले में मंगलवार को तेज बारिश के साथ विभिन्न जगहों पर ठनका गिरने से युवती सहित चार लोगों की मौत हो गयी. इस घटना से पीड़ित परिवारों के बीच कोहराम मच गया. वहीं पुलिस प्रशासन सभी शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को शवों को सौंप दिया.

बिहिया में ठनका गिरने से युवती समेत दो लोगों की मौत :

बिहिया प्रखंड के तियर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की दोपहर में तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शिवगंज टोला स्थित बधार में रोपनी के दौरान ठनका गिरने से विश्वनाथ यादव की 19 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में बनकट गांव के बधार में भेड़ चराने के दौरान ठनका गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की शिनाख्त बनकट गांव निवासी सरल पाल के पुत्र राजकुमार पाल के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर तियर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. वहीं घटना को लेकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, एक जख्मी :

जगदीशपुर. प्रखंड क्षेत्र के मुंगौल गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. घायल महिला का जगदीशपुर के निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव की एक महिला की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस घटना में मुंगौल गांव निवासी जगदीश यादव की पत्नी देवंती देवी की मौत हो गयी. जबकि मुंगौल गांव के ही कपिल सिंह की पत्नी शैल कुमारी देवी घायल हो गयी. मुगौल गांव में आकाशीय बिजली से घटित घटना को लेकर गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बना रहा. वहीं प्रखंड क्षेत्र के अंधारी बाग और बरनाव गांव के बधार में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज कराया जा रहा है.

तरारी के चंदा में एक युवक की मौत, पसरा मातम : तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चंदा गांव निवासी नंद कुमार पासवान के तृतीय पुत्र 28 वर्षीय राजवीर पासवान मंगलवार की दोपहर अपने गांव के खेत में भैंस चराने निकले थे. इस बीच अचानक आकाशीय बिजली ( ठनका ) गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. जानकारी के अनुसार मृत राजवीर पासवान अपने एक बहन और तीन भाई में सबसे छोटा था. मृतक की माता रमुनि देवी और पिता नंद कुमार पासवान सहित भाई बहन सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं, इस घटना से गांव पूरे दिन मातम छाया रहा. शव का सादर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. तरारी मध्य जिला परिषद सदस्य गिरीश नंदन उर्फ राकेश सिंह और युवा समाजसेवी डब्ल्यू सिंह उर्फ डिम्पल ने मृतक के लिए सरकार से मुआवजा के लिए मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version