अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सवारी से भरे ऑटो में मारी टक्कर, मैनपुरा के युवक की मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव के समीप हुई घटना
आरा.
आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव के समीप रविवार की रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में किनारे बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते ही में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक धोबहा थाना क्षेत्र के मैनपुरा गांव निवासी चंदेश्वर प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र अशोक प्रसाद है एवं पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के भाई मंटू कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार की सुबह भी घर से खाना खाने के बाद खाना लेकर मजदूरी करने निकले थे. रविवार की शाम जब सात बजे तक वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, पर वे नहीं उठाये. इसके बाद परिजन खोजबीन करने के लिए गांव से बाहर निकल गये. जब वे लोग खोजबीन के दौरान छोटकी सनदिया गांव पहुंचे, तो वहां के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें बताया गया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था और स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और उनके शव को देख पहचान की. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां शिवकुमारी देवी, पत्नी बबीता देवी व दो पुत्र अविनाश कुमार एवं छोटू कुमार हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद अशोक की मां शिवकुमारी देवी, पत्नी बबीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है