चार दिन पहले घर से निकले फाइनेंस कर्मी का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
आयर थाना क्षेत्र के काजीडीह गांव स्थित कटिया लाइन नहर से बरामद हुआ शव
आरा.
चार दिन पहले घर से निकले फाइनेंस कर्मी का फेंका गया शव बरामद हुआ है. शव आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव-पसौर मार्ग पर काजीडीह गांव स्थित कटिया लाइन नहर से शनिवार की दोपहर बरामद किया गया. मृतक के शरीर पर आंख के ऊपर भौ के पास खून बहता हुआ जख्म एवं नाक से खून बहता हुआ पाया गया है. इसके अलावा पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी उसके पॉकेट से बरामद किया है, जिसके कारण परिजन द्वारा फाइनेंस कर्मी की हत्या कर शव को नहर में फेंक जाने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव निवासी सर्वजीत राय के 44 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राय हैं. वह आरा शहर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के आरा ब्रांच में करीब चार वर्षों से फाइनेंस कर्मी के रूप में काम करते थे. इधर मृतक के छोटे भाई मुरली राय ने बताया कि वह 28 जनवरी को प्रतिदिन की भांति बाइक पर सवार होकर आरा शहर स्थित चोलामंडल फाइनेंस ऑफिस आने के लिए निकले थे. 28 तारीख की शाम करीब पांच बजे तक उनका मोबाइल ऑन था और उसके बाद बंद हो गया था. इसके बाद परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद परिजन द्वारा जगदीशपुर थाना में उनके लापता होने की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद परिजन एवं पुलिस लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच शनिवार की दोपहर आयर थाना क्षेत्र के काजीडीह गांव स्थित कटिया लाइन नहर से उनका शव बरामद हुआ. सूचना पाकर परिजन भी वहां पहुंचे, जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के छोटे भाई मुरली राय ने उनकी हत्या कर शव को नहर में फेंक जाने की आशंका जतायी है. इसके अलावा उन्होंने अपने भाई के किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से इनकार किया है. उधर 28 जनवरी को फाइनेंस कर्मी बकाये किश्ती के पैसे का तगादा करने जगदीशपुर गये थे और वहां से उन्होंने जीपीएस फोटो खींचकर अपने फाइनेंस कंपनी के आरा ऑफिस में भी भेजा था, जिसको लेकर 29 जनवरी को उनकी पत्नी कामना राय के द्वारा जगदीशपुर थाना में उनके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उनकी पत्नी कामना देवी द्वारा बताया गया था कि वह आरा शहर स्थित चोलामंडल फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. मंगलवार को समय करीब छह बजे के आसपास से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था और वह घर भी नहीं पहुंचे. काफी प्रयास के बाद उन्हें पता चला था कि शाम करीब चार बजे वह इसाढ़ी बाजार में राज नारायण के साथ मोटरसाइकिल से निकले थे. मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां शिवकुमारी देवी, पत्नी कामना राय व एक पुत्र आयुष राय एवं एक पुत्री रितिका राय है. घटना के बाद मृतक घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां शिवकुमारी देवी, पत्नी कामना राय एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है