आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के समीप सोमवार की देर रात हुए सड़क हादसे में एयर फोर्स के रिटायर्ड सार्जेंट की मौत हो गयी. जबकि उनके कार पर सवार उनकी बहन, तीन भांजी व भांजा भी जख्मी हो गये. घायलों का इलाज जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदूनी गांव वार्ड नंबर 10 निवासी स्व.रघु लाल राम के 40 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र प्रसाद हैं. वह गुजरात के गांधीनगर में एयर फोर्स के अकाउंटेंट विभाग में सार्जेंट के पद पर थे एवं वर्ष 2023 में दिसंबर महीने में रिटायर्ड हुए थे.सड़क पर मरी नीलगाय के ऊपर कार चढ़ कर डिवाइडर से टकरायी और चली गयी जान :
इधर मृतक के भतीजे ने बताया कि वह सोमवार की देर रात अपने भतीजे के बर्थ डे पार्टी से अपनी बहन इंदु कुमारी, तीन भांजी व एक भांजे के साथ अपने गांव से आरा लौट रहे थे. उसी बीच बभनियांव गांव के समीप एक नीलगाय सड़क पर मरी पड़ी थी. रात होने कारण वह देख नहीं पाये और अचानक उनके कार का चक्का उस पर चढ़ गया, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उनकी कार पर सवार उनकी बहन इंदू कुमारी, तीन भांजी व एक भांजा जख्मी हो गये. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व पांच बहन में पांचवें स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी निशा देवी एवं एक बेटी अन्यशा है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी निशा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है