आहर में डूबने से युवक की गयी जान
नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी नंद नगर में जोगी बाबा स्थित आहर के समय गुरुवार की देर शाम की घटना
आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी नंद नगर स्थित जोगी बाबा के समीप आहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर रात अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ला वार्ड नंबर 45 निवासी राजनाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू यादव उर्फ संजीव यादव है, जो पेशे से मजदूर था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम वह घर से बाजार घूमने के लिए निकला था. घूमने के क्रम में वह बहिरो सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी नंद नगर स्थित जोगी बाबा के समीप आहर के किनारे चला गया. जहां वह असंतुलित होकर आहर में गिर पड़ा तथा डूब गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना भी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों के काफी मशक्कत करने के बाद रात उसके शव को पानी से बाहर निकल गया, जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है