घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या
संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकोल गांव में आम के बगीचे से बरामद हुआ शव, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकॉल गांव में घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर उसके शव को बगीचे में अपराधियों ने फेंक दिया. शव तीर्थकॉल गांव में संघ मंच के पीछे स्थित आम के बगीचे से सोमवार की सुबह बरामद किया गया. मृतक को काफी करीब से एक गोली दाहिने साइड आंख के ऊपर मारी गयी है, जो गर्दन के पिछले हिस्से से आर-पार हो गयी है. जबकि दूसरी गोली उसके बाएं साइड पेट में मारी गयी है, जो बाएं साइड पीठ से आर-पार हो गयी है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं, हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह का 20 वर्षीय पुत्र श्रीराम सिंह है. वह इंटर तक पढ़ाई कर छोड़ दिया था एवं तीर्थकॉल गांव स्थित बालू घाट पर ट्रक पर बालू लोड करने का काम करता था.उधर घटना की सूचना पाकर संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं, पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्रित किया. इधर मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि हर रोज की तरह वह रविवार की रात करीब नौ बजे घर से खाना खाकर तीर्थकॉल गांव स्थित बालू घाट पर बालू लोड करने के लिए निकला था. सोमवार की सुबह जब एक चरवाहा बकरी लेकर तीर्थकॉल गांव में संघ मंच के पीछे स्थित आम के बगीचे में गया, तो उसने उसके शव को कंबल से ढंका पड़ा देखा. जब उसने उसके कंबल को हटाया, तो देखा कि वह मृत अवस्था में खून से लथपथ हालत में है, जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया. उसके शोर मचाने की आवाज सुनकर जब उनके गांव का एक स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचा, तो उसने उसके शव देख उसकी पहचान की. इसके पश्चात उसने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. इसके पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी.
पांच दिन पहले बुलेट चोरी होने के बाद श्रीराम सिंह का आया था नाम :
वहीं, दूसरी तरफ मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति का उनके दरवाजे से बुलेट चोरी हुई थी, जिसको लेकर वह गांव के सभी लोगों से जाकर मेरे बेटे श्रीराम सिंह एवं अन्य लड़कों पर बुलेट चुराने का झूठा आरोप लगा रहा था. इसके अलावा उसने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन गाड़ी के कागज ना होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. इसके अलावा मृतक के पिता बलिराम सिंह ने अपने बेटे के गांव एवं तत्काल गांव स्थित बालू घाट पर काम कर रहे किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. साथ उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी प्रकार की कोई आशंका एवं आरोप नहीं लगाया है. हालांकि हत्या किसने और किस कारण की. यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिला के रानी तालाब थाना के गेट के पास छह नवंबर, वर्ष 2023 में पटना निवासी देवराज राय नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें मृतक नामजद आरोपित था. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहनों में पांचवें स्थान पर था. उसके परिवार में मां विमला देवी, तीन बहन रेणु देवी, मेनका देवी, खुशबू देवी व दो भाई हरेराम सिंह एवं जयराम सिंह हैं. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां विमला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.अभियुक्तों की गिरफ्तारी व जांच के लिए टीम गठित :
इधर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन परिचय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष का गठित किया है. जो अग्रेतर कार्रवाई करते घटना की जांच व अभिुयुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है