अज्ञात वाहन ने बाजार जा रहे बुजुर्ग को रौंदा, गयी जान
इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान गयी जान
आरा
. शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-सरना रोड पर शाहपुर पुल स्थित सूर्य मंदिर के समीप मंगलवार की रात अज्ञात वाहन ने बाजार जा रहे एक बुजुर्ग को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मूल्य रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के लिलारी गांव निवासी स्व.राजगृह ओझा के 60 वर्षीय पुत्र रमेश ओझा थे. वह वर्तमान में झारखंड के रांची में अपना मकान बनाकर कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रहते थे एवं रांची में स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. इधर बिहिया थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी सह मृतक के साढू रवींद्र पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय ने बताया कि उनके बेटी उषा ओझा की शादी चार दिसंबर को उन्हीं के घर से हुई थी और उसकी शादी करने को ही लेकर वह उनके घर आये थे. मंगलवार की शाम वह गांव से निकलकर शाहपुर बाजार की ओर जा रहे थे. उसी बीच शाहपुर पुल स्थित सूर्य मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक में देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. रात नौ बजे तक जब वह घर वापस नहीं लौटे, तो उन लोगों द्वारा उनकी खोजबीन करनी शुरू की गयी. खोजबीन के दौरान जब वह शाहपुर पहुंचे, तब वहां के स्थानीय व्यक्ति द्वारा बताया गया कि थाना में एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर परिजन शाहपुर थाना पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी दो पुत्र गुड्डू ओझा राजन ओझा एवं एक पुत्री उषा ओझा है. जहां एक तरफ घर में बेटी के शादी होने की खुशी का माहौल चल रहा था. वहीं, बेटी के डोली उठने के महज छह दिन बाद ही पिता की घर से अर्थी उठ गयी. रमेश ओझा के मौत की खबर मिलते ही घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया और देखते ही देखते घर में सन्नाटा छा गया. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है