आरा.
आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिला के मकेर थाना क्षेत्र के परीमकेडीही गांव निवासी स्व.दूधनाथ राय के 46 वर्षीय पुत्र सुरेश राय है एवं वह पेशे से ट्रक चालक थे. इधर मृतक के बड़े भाई प्रभुनाथ राय ने बताया कि सभी भाई ट्रक चलाते हैं. शनिवार की सुबह वह अपने गांव से ट्रक से बालू अनलोड कर दोबारा ट्रक पर बालू लोड करने के लिए कोईलवर आ रहे थे. आने के क्रम में आरा-छपरा फोरलेन पर काफी लंबा जाम था, जिसके कारण वह ट्रक से उतरकर सड़क किनारे खड़े थे. उसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आस सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी व दो पुत्री प्रतिमा कुमारी, रोशनी कुमारी एवं एक पुत्र अमन कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है