9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट की चपेट में आने से पोल्ट्री फार्म संचालक की मौत

तियर थाना क्षेत्र के मनियारा गांव के समीप स्थित पोल्ट्री फार्म में करेंट की चपेट में आने से 27 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी.

बिहिया.

तियर थाना क्षेत्र के मनियारा गांव के समीप स्थित पोल्ट्री फार्म में करेंट की चपेट में आने से 27 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम ओमप्रकाश कुमार है जो कि मनियारा गांव निवासी पूर्व शिक्षक स्व शिवमुनी सिंह का पुत्र था. घटना शुक्रवार की रात्रि में घटित होना बताया जाता है. जानकारी के अनुसार युवक अपने गांव के समीप ही पोल्ट्री फार्म चलाता था. शुक्रवार की रात वह रोजाना की तरह अपने फार्म पर सोया हुआ था परंतु शनिवार की सुबह में वह मृत पाया गया. परिजनों द्वारा युवक को बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना किस प्रकार घटित हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि मामले को लेकर कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

आरा में स्टेशन पर अज्ञात महिला का शव बरामद : आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के पश्चिमी अंतिम छोर से शनिवार की सुबह एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. इसके बाद वहां मौजूद यात्रियों द्वारा इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर पुलिस द्वारा बनायी गयी मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका अज्ञात महिला की मौत अत्यधिक दुर्बलता, कमजोरी, रुगनता एवं ठंड लगने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. वहीं लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें