23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को दी चुनौती, कहा- वह समाजवाद पर पांच मिनट भी नहीं बोल सकते

प्रशांत किशोर इन दिनों लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जब वो आरा पहुंचे तो उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं समाजवाद को लेकर उनकी समझ पर भी सवाल खड़े कर दिए. जानिए क्या कहा...

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर आरा पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. सबसे पहले प्रशांत ने आरा के सर्किट हाउस में एक प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पांच मिनट भी समाजवाद पर बोल नहीं सकते हैं. अगर वह 10 दिन ट्यूशन भी ले लें तो भी वह कैमरे पर यह नहीं बता सकते कि समाजवाद क्या है?

ऐसे लोग नेता बने हुए हैं, जिन्हें न भाषा का ज्ञान है न विषय का : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्य है कि पिछले 30 वर्षों से उसने ऐसे लोगों को अपना नेता बना रखा है, जिन्हें न तो भाषा का ज्ञान है और न ही विषय की कोई समझ है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आप उन्हें जमीनी नेता कहते हैं

समझदार व्यक्तियों को राजनीति में आने का दिया जाना चाहिए मौका : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि चूंकि नीतीश कुमार इंजीनियर हैं, इसलिए हमने मान लिया है कि वे सबसे बुद्धिमान व्यक्ति हैं. लेकिन पूरे बिहार में ऐसा नहीं है. जहां बुद्ध और महावीर का जन्म हुआ, वहां हर गांव में उनसे ज्यादा पढ़े-लिखे और बुद्धिमान लोग हैं. इसलिए हर गांव से बुद्धिमान लोगों को ढूंढ़कर उन्हें राजनीति में आने का मौका देने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: गया के लोगों को मिलेगी स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात, जेपी नड्डा इस दिन करेंगे उद्घाटन

कोईलवर में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत

आरा और पीरो जाने के क्रम में शाहाबाद के प्रवेश द्वार पर प्रशांत किशोर का कोईलवर में भव्य और जोरदार स्वागत किया गया. नगर पंचायत कोईलवर के मुख्य पार्षद सरताज आलम उर्फ सोनू खान के नेतृत्व में हजारों की भीड़ ने ढोल नगाड़े और गाजे- बाजे के साथ उनका स्वागत किया. सोमवार की सुबह पटना से आरा जाने के क्रम में वे जैसे ही कोईलवर पहुंचे, उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें