Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, बोले- चुनाव लड़ने से रोक रहे बाहुबली और माफिया

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का कहना है कि इलेक्शन कमिशन के रूल बुक के हिसाब से भले ही नागरिक बिहार का हो, लेकिन बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में अगर मतदाता के तौर पर किसी इंसान का नाम रजिस्टर्ड नहीं हैं तो वो चुनाव नहीं लड़ सकता है ऐसा नियम पुरी तरह से गलत है.

By Paritosh Shahi | October 21, 2024 9:38 PM
an image

Prashant Kishor: तरारी विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के द्वारा उम्मीदवार बनाये गये सेना के अधिकारी जनरल एस के सिंह के उम्मीदवारी पर संकट उत्पन्न हो गया है. चुनाव आयोग के नियम के अनुसार विधान सभा चुनाव लड़ने के लिये उम्मीदवार का नाम उस राज्य के मतदाता सूची में होना चहिये. लेकिन जन सुराज के घोषित उम्मीदवार जनरल एस के सिंह का नाम नोयडा में मतदाता सुची में है इसलिए उनके उम्मीदवारी पर संकट उत्पन्न हो गया है. इसे लेकर सोमवार को भभुआ में प्रेसवार्ता वार्ता करते हुये जन सुराज के प्रशांत किशोर ने कहा कि बाहुबली और बालू माफिया जनरल एस के सिंह को चुनाव लडने से रोक रहे है.

यह पूरी तरह से गलत- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सिंह. जो सेना में वाइस-चीफ रहे हैं, उनके मतदाता सूची में उनके नाम को लेकर जिला प्रशासन ने सवाल उठाया है. उनका कहना है कि इलेक्शन कमिशन के रूल बुक के हिसाब से भले ही नागरिक बिहार का हो, लेकिन बिहार के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में अगर मतदाता के तौर पर किसी इंसान का नाम रजिस्टर्ड नहीं हैं तो वो चुनाव नहीं लड़ सकता है ऐसा नियम पुरी तरह से गलत है तरारी का जो लड़का देश की आर्मी में वाइस-चीफ बना, जिसने सेना को सियाचिन और ऑपरेशन पराक्रम में सेना का नेतृत्व किया, उसका तरारी में खुद की जमीन और खुद का निवास-स्थान होने के बावजूद, एक नियम बना कर कहा जा रहा है कि वह चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, यह पूरी तरह से गलत है.

अगला फैसला कब लेंगे बताया

प्रशांत किशोर ने कहा कि एस. के. सिंह. का नाम वोटर लिस्ट में डालने के लिए फॉर्म 8A भरा गया है. यदि कोई इंसान व्यवस्था के खिलाफ खड़ा होगा तो वहाँ के बालू-माफिया जो हजारों-करोड़ रुपए लूट रहे हैं, वो अड़चन डालेंगे. तरारी से जनरल साहब वहाँ के भूमि और बालू माफ़ियों को उखाड़ कर जरूर फेकेंगे. अगर उनको नहीं भी लड़ने दिया तो जन सुराज से तरारी का कोई होनहार आदमी जरूर लड़ेगा. हमलोग अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, कल या परसों तक इलेक्शन कमिशन का निर्णय आ जाएगा उसके अनुसार हमलोग फैसला लेगें.

तेजस्वी यादव को चुनाव लड़ने की दी चुनौती

भभुआ के रिक्रीएशन क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर ने कैमूर से पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को 13 नवंबर को रामगढ़ में होने वाले उप-चुनाव में रामगढ़ से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. उन्होंने कहा अगर वह रामगढ़ से चुनाव लड़ते हैं तो प्रशांत किशोर स्वयं उनके सामने रामगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. सुधाकर सिंह के द्वारा प्रशांत किशोर को रामगढ से चुनाव लड़ने की चुनौती देने के बात पर उक्त बातें प्रशांत किशोर ने कहा है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि इस बार उप-चुनाव में जगदानंद सिंह के बेटे अजीत कुमार सिंह जो आरजेडी के रामगढ़ से उम्मीदवार है उनका जितना तो बहुत दूर की बात है , उन्हें इस चुनाव में दूसरा स्थान भी हासिल नहीं होगा. रामगढ़ से इस बार आरजेडी उम्मीदवार तीसरे या चौथे स्थान पर रहेंगे. हालांकि, रामगढ उपचुनाव में जन सुराज किस स्थान पर रहेगा इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कुछ नहीं बोला.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish का आदेश- छह माह में 78 हजार पुलिस की बहाली करें पूरी, बिहार में युवाओं की बहार

पटना के इन प्राइवेट स्कूलों की मान्यता होगी रद्द, लिस्ट जारी, जानें वजह

Exit mobile version