आरा और बक्सर लोकसभा क्षेत्र में एक जून को वोटिंग के दिन बूथों पर रहेगी निरंतर बिजली

अलर्ट मोड में रहेंगे सभी कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंता

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:32 PM

आरा. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान आरा और बक्सर लोकसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर निरंतर बिजली आपूर्ति होती रहेगी. बिजली आपूर्ति में किसी भी कारणवश रुकावट की वजह से मतदान बाधित न हो, इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस के दिशा निर्देशों के मुताबिक आरा और बक्सर लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में एक जून को मतदान के दौरान बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय आरा व बक्सर में अधीक्षण अभियंताओं के नेतृत्व में सभी सहायक और कनीय अभियंताओं सहित बिजली कर्मियों की एक अहम बैठक हुई. श्री हंस बिहार में मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति से संबंधित तमाम तैयारियों पर शुरु से ही नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार में जिन-जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उस अंचल के सभी अभियंता बूथों पर बिजली आपूर्ति को लेकर अलर्ट हैं. सभी बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए कई स्तर पर व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक बूथ पर बिजली से संबंधित किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जायेगी. लोकतंत्र के महापर्व के इस अंतिम चरण के मतदान के लिए हमारी टीम तैयार हैं. वहीं श्री हंस के दिशानिर्देश के आलोक में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आरा एवं बक्सर कार्यालय में अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में आयोजित बैठक में मतदान के दिन पूरी टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है. टीम में शामिल सभी कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि चाहे कुछ भी हो, मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर बूथों पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. इतना ही नहीं उन्हें मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया है, ताकि बिजली की समस्या से मतदान बाधित न हो. बैठक के दौरान जिला प्रशासन के साथ तालमेल बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. टीम के सभी सदस्यों को अलर्ट मोड में रहने और जरूरत पर किसी भी बूथ पर तुरंत हाजिर हो जाने को कहा गया है. कनीय अभियंताओं को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है वे एक-एक घंटे पर बिजली उपलब्धता की जानकारी ओ एंड एम व्हाट्सएप ग्रुप में डालते रहेंगे. इसके साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये बूथ नंबर, लोकेशन एवं बीएलओ की भी सूचना देंगे. स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले बूथ को प्रीविलेट मोड में करने की सूचना संबंधित कार्यपालक अभियंता को देंगे. सहायक अभियंताओं को पीएसएस में रह कर मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी गयी है. हर बूथ पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए सभी 33/11 केवी वैकल्पिक स्रोत को चार्ज रखने को कहा गया है. बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति का दायित्व कार्यपालक अभियंताओं की होगी. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी बूथ पर बिजली आपूर्ति को लेकर कोई समस्या न हो. यदि समस्या आती है, तो उसका तुरंत निराकरण करें. 31 मई की शाम 6 बजे से 2 जून की सुबह 8 बजे तक जूनियर इंजीनियर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में चार गैंगमैन के साथ उपस्थित रहेंगे. विशेष परिस्थिति को छोड़कर सभी पदाधिकारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version