24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिगांव व ककीला में सीएम कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

प्रगति यात्रा को लेकर सीएम सुरक्षा सदस्यों ने लिया कार्यक्रम स्थलों का जायजा

आरा/जगदीशपुर

. प्रखंड के हरिगांव व ककीला में सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान विकास कार्य को देखेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी जोरों पर है. गुरुवार को डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह ने दोनों जगहों पर कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय अधिकारियों को सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान दोनों जगहों पर सीएम के हेलीकॉप्टर से लैंडिंग, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आगमन, कैंपस में प्रस्तावित कार्यक्रम, ककीला हाई स्कूल में आगमन और यहां से तेंदुनी- नया टोला वाया हरिगांव आगमन के साथ हाई स्कूल के कैंपस में बने खेल मैदान, हाई स्कूल, जीविका भवन, ओपन जिम, पंचायत सरकार भवन, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,मोहित सरोवर, डक शेड, शवदाह गृह का बारीकी से जायजा लिया. एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है.वहीं, जगदीशपुर प्रखंड की दो पंचायतों में 16 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आनेवाले हैं. दोनों गांवों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को पटना से मुख्यमंत्री सुरक्षा सदस्य दोनों जगहों पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिये. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी ली. इस दौरान ककिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, खेल मैदान, शिलान्यास स्थल, हैलीपैड स्थल और हरिगांव में हाइ स्कूल, खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन, अस्पताल, शिलान्यास स्थल, मुख्यमंत्री की आनेवाले रास्ते और निकलनेवाले रास्तों का भी अवलोकन किया. सीएम के सिक्युरिटी गार्ड में तैनात दो इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने जायजा लिया. उनके साथ जगदीशपुर एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें