रेलवे के जनरल टिकट खिड़की पर क्यूआर कोड से पेमेंट शुरू

यात्रियों को नकद या फुटकर पैसों के झंझट से मिलेगी निजात

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:04 PM

आरा.

आरा जंक्शन पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयास में स्टेशन के जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा शुरू हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा से यात्रियों को अब नकद रुपये रखने की झंझट नहीं रहेगी और कैशलेश लेनदेन का लाभ उठाया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल जंक्शन के टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू की गयी है. पहले चरण में अभी जनरल टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू हुई है. जल्द ही आरक्षण काउंटरों पर भी यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू होने जा रही है. कैश और फुटकर पैसों की बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा : इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को नकदी रखने और फुटकर पैसों की एक बड़ी समस्या दूर हो जायेगी. क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट शुरू होने की वजह से यात्री अब बिना कैश के भी यात्रा कर सकेंगे. इस सुविधा के शुरू होने से लेन-देन में सरलता तो आयेगी ही, साथ ही यात्रियों का काफी समय भी बचेगा.

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम : रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है, इस नयी सुविधा के तहत यात्री अब कैशलेस लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं. इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ कम होगी साथ ही टिकट के लिए लंबी लाइन भी नहीं लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version