मंडल कारा से मंटू कहार और ऋषि चौधरी सहित नौ कुख्यात बंदियों को भेजा गया दूसरे जेलों में

विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया बंदियों का जेल ट्रांसफर

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:53 PM

आरा.

मंडल कारा से मंटू कहार और ऋषि चौधरी सहित नौ कुख्यात बंदियों को दूसरे जेल में ट्रांसफर किया गया है. विधि-व्यवस्था और प्रशासनिक दृष्टिकोण से इन बंदियों को अलग-अलग जेलों में भेजा गया है. इन बंदियों में गोरख महतो व ऋषि चौधरी उर्फ ऋषिकेश चौधरी को भागलपुर विशेष सेंट्रल जेल, मंटू कहार उर्फ मंटू समीर व रितिक सिंह को शहीद खुदीराम बोस मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल, सरोज राय को सेंट्रल जेल बक्सर, विद्यासागर गुप्ता उर्फ वीडियो साह व नंदन कुमार सिंह को मोतिहारी सेंट्रल जेल, श्रीराम बिंद उर्फ चोली बिंद को पूर्णिया सेंट्रल जेल और पप्पू सम्राट को गया सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. इन सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को दूसरे जेलों में शिफ्ट कर दिया गया. एसपी राज की ओर से गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. प्रेस बयान में एसपी की ओर से कहा गया है कि जिले में शांति व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, लोकहित और जनहित में प्रशासनिक दृष्टिकोण से मंडल कारा से नौ कुख्यात विचाराधीन बंदियों को दूसरे जेलों में स्थानांतरित किया गया है. इधर सूत्रों के अनुसार मंडल कारा में रहने के बावजूद कुछ कुख्यात बंदियों की ओर से आपराधिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. हत्या जैसी हाल की कुछ आपराधिक घटनाओं में भी एक-दो बंदियों की संलिप्तता सामने आयी है. उसे देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था प्रभावित करनेवाले बंदियों को चिह्नित कर दूसरे जेलों में भेजने की कवायद शुरू की गयी है. उसी कड़ी में गुरुवार को नौ कुख्यात बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version