दो लाख के इनामी अपराधी दीपक की तलाश तेज

जिले के 60 टॉप अपराधियों की तलाश में पुलिस, एसपी के अनुशंसा पर अपराधियों पर घोषित किया गया है इनाम

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:05 AM

आरा.

पुलिस हत्या, लूट और डकैती सहित विभिन्न कांडों में फरार दो लाख के इनामी दीपक पांडेय और बूटन चौधरी सहित 60 टॉप अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुट गयी है. मुख्यालय की ओर से इनाम घोषित होने के बाद पुलिस द्वारा इनकी तलाश तेज कर दी गयी है. डीआइयू और थानों के साथ एसटीएफ की टीम भी अपराधियों के पीछे लगी हुई है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इस साल अबतक एक लाख के इनामी बेलाल मियां सहित तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनमें 50 हजार रुपये का इनामी विक्की कुमार और 25 हजार का इनामी मुन्ना बिंद भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस को अभी भी 60 टॉप अपराधियों की तलाश है. इनमें दो लाख से लेकर 25 हजार तक के इनामी भी शामिल हैं. कुछ के खिलाफ इनाम की प्रक्रिया भी चल रही है. दो लाख के इनामी अपराधी तरारी इलाके का रहनेवाला दीपक पांडेय तो काफी दिनों से फरार है. दो लाख के ही इनामी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी बूटन चौधरी, एक लाख का इनामी कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव निवासी बालू तस्कर गुड्डू राय, बहोरनपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी आकाश ठाकुर और अंगद ठाकुर की भी काफी दिनों से तलाश है. चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी वंशीधर ठाकुर और उसके पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर भी हत्या के मामले में काफी सालों से फरार चल रहे हैं. इन दोनों के खिलाफ भी 25-25 हजार रुपये का इनाम है. एसपी राज की ओर से रविवार को इनामी अपराध कर्मियों की सूची जारी की दी गयी है. एसपी के अनुसार 63 अपराधियों के खिलाफ इनाम का प्रस्ताव भेजा गया था. उसमें हाल में ही बेलाल मियां सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित की गयी है. उनमें 25 हजार से लेकर एक लाख तक के इनाम की घोषणा की गयी है. नौ अन्य अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि दीपक पांडेय सहित कुछ अपराध कर्मियों के खिलाफ पूर्व में ही इनाम घोषित की गयी थी. सभी अपराधी हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे कांडों में फरार चल रहे हैं. कुर्की-जब्ती के बाद इनके द्वारा सरेंडर नहीं किया जा रहा है. उसे देखते हुए एसपी की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय और डीआइजी के स्तर से सभी अपराध कर्मियों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version