25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ और एसडीपीओ की पहल पर बह्मवार में हुआ दही-हांडी कार्यक्रम

दो गुटों के लड़कों के बीच मारपीट के बाद गांव में चल रहा था तनाव

पीरो.

प्रखंड के बह्मवार गांव में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये, जिससे गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रखंड के बह्मवार गांव में दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष भी यहां पूर्व की भांति उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जाने की तैयारी की गयी थी, लेकिन तीन-चार दिन पूर्व गांव में लड़कों के दो गुट में मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी थी. इस मामले में एक पक्ष की ओर से स्थानीय प्रशासन को लिखित शिकायत देकर दही-हांडी कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की गयी थी और सोमवार को जब एक पक्ष उक्त कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रहा था, तब दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस कारण सोमवार को बह्मवार गांव में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही. इधर इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पीरो एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ राहुल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां अधिकारियों प्रयास से दोनों पक्ष दही-हांडी कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर सहमत हुए, जिसके बाद यहां शांतिपूर्ण माहौल में दही-हांडी का कार्यक्रम आयोजित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें