23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जून को खुद मतदान करने के साथ सगे-संबंधियों को भी करें प्रेरित : मैथिली

मतदाताओं से एक जून को मतदान करने की मैथिली ठाकुर ने की अपील

आरा. स्टेट स्वीप आइकॉन और सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भोजपुर जिला के नागरिक प्रचारणी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीधे मतदाताओं से जुड़कर आगामी एक जून को सातवें चरण में भोजपुर संसदीय क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान की तिथि को मतदान करने की अपील की गयी. मैथिली ठाकुर ने कहा कि मुझे भी पहली बार मतदान का अवसर मिला, बहुत गौरवान्वित हूं और इसको लेकर उत्साहित हूं. मधुबनी में अपना मतदान कर चुकी हूं. आप सभी लोग भी मतदान करें एवं आस-पड़ोस, संगे-संबंधीयों को मतदान के लिए जागरूक करें. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सौजन्य से किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त भोजपुर द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त भोजपुर, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जिसका आधार चुनाव है और चुनाव की महत्ता मतदान से है. उन्होंने सभी मतदाताओं से एक जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का आग्रह किया. गायिका मैथिली ठाकुर ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गयी. उनके द्वारा तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा , राम जी से पूछे जनकपुर के नारी, जुग जुग जिया हो ललनवा भवनवा के भाग जागल हो, आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया, कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा एवं अन्य गीत लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. मैथिली ठाकुर ने कहा कि बिहार के जिस जिला में मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहेगा वहां निर्वाचन आयोग की तरफ से में पुनः आऊंगी और प्रस्तुति दूंगी. भोजपुर के मतदाताओं से अपील है कि सभी लोग अपना मतदान जरूर करें. इस अवसर पर म्यूजिक मंत्रा और डांस इस लाइफ के कलाकारों के द्वारा निर्वाचन को लेकर प्रस्तुति की गई जिसका नेतृत्य मंगलम भारद्वाज ने किया. इस कार्यक्रम का संचालन रंजन बैठा एवं कंचन कामिनी के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन स्विप कोषांग की नोडल अधिकारी हिना ने किया. इस मौके पर जीविका दीदी, कस्तूरबा की बचिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य मतदाता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें